काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह द्वारा स्वंय सेवियों, समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराई गई एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजना ने संविधान दिवस निर्माण पर व्याख्यान दिया। स्वयंसेवी नजराना एवं काजल कश्यप ने संविधान दिवस का उद्देश्य और मौलिक अधिकारों के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। दिव्या नेगी ने संविधान दिवस पर कविता वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता मेहरा ने किया। इस अवसर पर एसो. प्रो. डॉ. मंजु सिंह, असि. प्रो. डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. मंगला, डॉ. मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, विजेन्द्र कुमार, कु. भावना काण्डपाल, कु. सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-