टिहरी गढ़वाल। कीर्तिनगर ब्लॉक के देवली गाँव में कल हुई चोरी की घटना पर क्षेत्र में आक्रोश है। कांग्रेस प्रदेश सचिव रामलाल नौटियाल ने कहा कि क्षेत्र में हो रही इस प्रकार की घटना से चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को जल्द से जल्द चोरों की पहचान करके गिरफ्तार करना चाहिए ताकि आगे लोगो को अपने घरों में ही डर के साए में न जीना पड़े। कीर्तिनगर क्षेत्र पहले शांत क्षेत्र था लेकिन अब इस क्षेत्र में लोग डर के साए में जी रहे हैं। जिस तरह से देवली गाँव में चोरी की घटना हुई उससे लोगो में डर का माहोल है। इस तरह की घटना को रोकना पुलिस का काम है इसलिए उक्त घटना पर जल्द कार्यवाही करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया जाये।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-