December 23, 2024
Screenshot_2024-11-30-13-23-30-63
Spread the love

(मुकुल मानव) काशीपुर। मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ शाखा काशीपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर के मौहल्ला कानूनगोयान स्थित श्याम मॉडर्न जूनियर हाईस्कूल में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने की। बैठक में अध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी 6 दिसम्बर को महुआखेड़ा गंज स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में प्रात: 10 बजे से काशीपुर के सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधको की एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी। कार्यशाला उपरोक्त दिवस को चार सत्रों में होगी, जिसमें विद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार, बेहतर शिक्षा किस प्रकार विद्यार्थियों को प्रदान की जाये, इत्यादि विषयों पर चर्चा की जायेगी। इसके अतिरिक्त नगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार साहू, बीआरसी समन्वयक अनिल चौहान एवं समस्त सीआरसी समन्वयक का सम्बोधन भी उक्त कार्यशाला में होगा। संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने अगली कार्ययोजना के बारे में बताते हुए कहा कि माह दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में सभी निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु एक खेल प्रतियोगिता स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। बैठक में श्रीमती शालिनी शर्मा, नाजिम हुसैन खान, अजहर नईम, डाॅ. गौरव गर्ग, जीतेन्द्र देवलाल, प्रीती अरोरा, अजय कुमार विश्नोई, यासीन अंसारी, रफीक अहमद, बबलू, कुलदीप शर्मा, मनोज कुमार विश्नोई, बबीता पंत, रवि मेहन्दीरत्ता, वैभव विश्नोई एवं कौशल किशोर पंत आदि विद्यालय प्रबन्धक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *