December 23, 2024
IMG_20241203_112106
Spread the love

काशीपुर। गिरीताल के समीप स्थित श्री चामुण्डा देवी मंदिर परिसर में पूरन चन्द्र कांडपाल की अध्यक्षता में आयोजित उत्तरायणी मकर संक्रान्ति मेला समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत 27 वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 14 जनवरी 2025 को उत्तरायणी मकर संक्रान्ति मेले का आयोजन श्री चामुन्डा देवी मंदिर परिसर काशीपुर में किया जायेगा। इसमें स्थानीय व बाहरी कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके अलावा ऐपण व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। छोलिया नृतक मेले का मुख्य आकर्षण होंगे। खान-पान के स्टालों की भी उचित व्यवस्था होगी। जो वच्चे सांस्कृतिक कार्यकमों में भाग लेना चाहते हों वह अपने गुप का नाम मंदिर में आगामी 25 दिसंबर तक अवश्य लिखवा दें। कार्यक्रम हमारी भारतीय संस्कृति से जुड़ा होना चाहिए जिसमें पंजाबी, राजस्थानी, कुमाँऊनी, गढ़वाली, हरियाणवी व विभिन्न भाषाओं के लोकगीतों से जुड़ा हो। कार्यकम प्रस्तुत करने वाले दल की संख्या 8 से अधिक नहीं होनी चाहिए। कार्यकम की अवधि 10 से 15 मिनट होनी चाहिये। बैठक में पूरन चन्द्र कांडपाल, सुनील टंडन, दीपक कुमार पांडे, महेश चन्द्र पांडे, मनोज भंडारी, जतिन कांडपाल, जयंत पांडे, आदित्य पांडे, श्रीमती निर्मला कांडपाल, श्रीमती निर्मला पांडे, श्रीमती लता कांडपाल, श्रीमती पुष्पा रौतेला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *