December 23, 2024
IMG_20241206_113833
Spread the love

डॉ. अंबेडकर राष्ट्र नायक थे : शैलेंद्र कुमार मिश्रा
काशीपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर जनजीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में स्व. सत्येंद्र गुड़िया मार्ग स्थित श्री जगदीश प्रेरणा भवन के सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय था “भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में योगदान।” इस मौके पर बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि 14 अप्रैल 1891 को जन्मे डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जब अपनी उम्र के बच्चों के साथ बैठकर पढ़ने की कोशिश की तो उन्हें इससे वंचित रखा गया और कक्षा की देहरी के बाहर जहां जूते चप्पल रखे जाते थे वहां बैठकर पढ़ने को मजबूर किया जाता था। स्कूल में जिस बर्तन से सब बच्चे पानी पीते थे, वह बर्तन उन्हें पानी पीने के लिए नहीं दिया जाता था। कदम-कदम पर उन्हें अपमानित होना पड़ता था। इसके बावजूद डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपनी लगन मेहनत व प्रतिभा से भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम अंकित कराया तथा हर वर्ग के लिए योगदान दिया। आज संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन को देखें तो उन्होंने केवल दलितों के हितों के लिए नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया। महिला सशक्तिकरण के लिए अति आवश्यक हिंदू कोड बिल पर जब जवाहरलाल नेहरू नहीं माने तो डॉ. अंबेडकर ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।
सामाजिक, राजनीतिक तथा आर्थिक इतिहास के युग प्रवर्तक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर 6 दिसंबर 1956 को महापरिनिर्वाण को प्राप्त हुए। आज हमें उनके बताएं मार्ग पर चलकर भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की जरूरत है। वहीं, काशीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व आडिटर भास्कर त्यागी एडवोकेट ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल दलित नायक ही नहीं बल्कि राष्ट्र नायक थे। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। भारतवर्ष के निर्माण में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान अकथनीय है। गोष्ठी में गरीब बच्चों को कॉपी और पेंसिल वितरित की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, भास्कर त्यागी एडवोकेट, सैयद आसिफ अली ऐडवोकेट, देवांग मिश्रा एडवोकेट, अमृतपाल सिंह एडवोकेट, नवजोत सिंह एडवोकेट, रईस अहमद एडवोकेट, सैयद इफरा एडवोकेट, संजीव कुमार एडवोकेट, पंकज कश्यप एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *