काशीपुर। एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न संगठनों से जुडे किसानों ने हाइवे किनारे ट्रैक्टर खड़े कर दिये। साथ ही सभा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व डब्ल्यूटीओ का पुतला फूंका। सोमवार को किसानों ने ग्राम बांसखेड़ा से ट्रैक्टर रैली निकाली और ट्रैक्टरों को हाइवे किनारे खड़ा कर दिया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया और कहा कि सभी किसान दिल्ली जाने को तैयार हैं। बुलावा आते ही किसान दिल्ली कूच करेंगे। वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने हाइवे का एक रूट डायवर्ट रखा।
इस दौरान भाकियू युवा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू, अवतार सिंह, परविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, जोगेंद्र सिंह, बलजिंदर सिंह आदि तमाम किसान बंधु उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-