(मुकुल मानव) काशीपुर। रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आज तड़के सीटी स्कैन व एक्स-रे रूम में आग लगने से अफरातफरी मच गयी। आग लगने से लाखों रूपये मूल्य के उपकरण जल गए और अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं फैल गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मोटर फायर इंजन से एक होजरील लगाकर पंपिंग कर आग को बुझाया। आग सीटी स्कैन रूम में लगे एसी में लगी थी। हालांकि, आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
फायर यूनिट में चालक संदीप शर्मा, फायरमैन सोमवीर पवार, फायरमैन भवन कुमार, फायरमैन अर्जुन सिंह, फायरमैन आकाश गैरोला आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-