काशीपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अमानवीय अत्याचारों के विरोध में आज मंगलवार अपराहन 03 बजे रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला ग्राउंड से विशाल जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जो कि चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन रोड, पोस्ट ऑफिस रोड से मेन बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचेगी। जानकारी देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत पंडित ने सनातन धर्म में आस्था रखने वाले समस्त सनातनी हिन्दू भाईयों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर विशाल जन आक्रोश रैली को और विशाल बनाने में सहयोग कर हिन्दू एकता का परिचय दें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-