(मुकुल मानव) काशीपुर। नगर स्तरीय विभिन्न मांगों को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांगें पूरी न होने की दशा में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। ज्ञापन में बसपाइयों ने कहा कि लक्ष्मण दत्त भट्ट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी के चलते गरीब-मजलूमों का इलाज सही ढंग से नहीं हो पाने से अधिक मौतें हो रही हैं। सफाई व्यवस्था भी काशीपुर में दुरुस्त नहीं है। तहसील में जाति व स्थायी प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को भारी दिक्कत आ रही है। बसपाइयों ने उक्त व्यवस्था सुधारने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने की दशा में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गौतम, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गौतम एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल, जसवंत सिंह एडवोकेट, सलीम अहमद, चौधरी कासिम, बाबू सिंह एडवोकेट, केदार सिंह एडवोकेट, हरगोविंद, शाकिर, साहिब सकलैनी, कृष्ण कुमार गौतम, मौ. अकरम, केवल कुमार शर्मा एडवोकेट आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-