रुद्रपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनसामान्य की सुविधा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन कार्यालय में निर्वाचन से सम्बन्धित जनपद स्तरीय सहायता, शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें दूरभाष नम्बर संयोजित किये गए है जो कि 24×7 सक्रिय रहेगें। उन्होने बताया कि निर्वाचन हैल्पलाईन नम्बर 1950 टोल फ्री के साथ हन्टिग लाईन, 05944-250222, 250481, 250500, 250501, 250502 पर निर्वाचन से सम्बन्धित सहायता, शिकायत, निगरानी एवं मतदान पहचान पत्र से सम्बन्धित कॉल की जा सकती है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-