December 23, 2024
IMG-20241212-WA0098
Spread the love

काशीपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर मोदी सरकार की खामोशी को लेकर उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से पूरा भारत आहत है। बांग्लादेश में हिन्दू भाईयों पर किये जा रहे अत्याचार बेहद निंदनीय हैं। मोर्चा ने भारत सरकार से आग्रह किया कि यह मुद्दा मजबूती से उठाया जाये। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा. एमए राहुल व राशिद फारूखी ने कहा कि हिन्दुस्तान के अन्दर जितने भी ओलेमा है उनकी एक टीम गठित कर बांग्लादेश को रवाना करें जो वहां जाकर बात करे कि बांग्लादेश में बहन, बेटियों और मन्दिरों पर जो हमला किया जा रहा है, वह सरासर गलत है। यदि ऐसा ही चलता रहा है तो आने वाला समय बहुत घातक होगा। बांग्लादेश की जितनी भी सीमाएं हैं उनको बंद कर दिया जाये। साथ ही उनके साथ कोई भी सामान की खरीद फरोख्त पर भी रोक लगायी जाये। इस दौरान मौहम्मद कमर एडवोकेट, अफसर, शबाना एडवोकेट, मुजीब अहमद एडवोकेट, मौहम्मद नईम एडवोकेट, मौहम्मद शहजाद अंसारी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *