काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज महाविद्यालय के संस्थापक सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया की जयन्ती पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर, स्लोगन, निबन्ध, रंगोली एवं पर्यावरण से सम्बन्धित मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम निशात (बी.एड. प्रथम सेमे.), द्वितीय लायबा नूर (बी.एड. प्रथम सेमे.), तृतीय साक्षी तिवारी (बी.ए. तृतीय सेमे.), स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम प्रियल (बी.ए. तृतीय सेमे.), द्वितीय अनुष्का मैंदोलिया (बी.ए. तृतीय सेमे.), तृतीय पायल (बी.ए. तृतीय सेमे.), निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम काजल कश्यप (बी.ए. प्रथम सेमे.), द्वितीय अनामिका (एम.ए. तृतीय सेमे.- हिन्दी), तृतीय पायल (बी.ए. तृतीय सेमे.),
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अंकिता-रूपाली (बी.एड. तृतीय सेमे.) द्वितीय मोहिनी-रीना कौर (बी.ए. तृतीय सेमे.), तृतीय आकांक्षा-अंजलि (बी.ए. तृतीय सेमे.), स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्रथम सुशीला (बी.ए. प्रथम सेमे.), द्वितीय काजल कश्यप (बी.ए. तृतीय सेमे.), तृतीय- रीना कौर (बी.ए तृतीय सेमे.), पर्यावरण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में (बी.एड. विभाग) प्रथम मंजरी, द्वितीय उमा, तृतीय भावना तथा पर्यावरण विषय पर मॉडल प्रतियोगिता में (बी.एड. विभाग) प्रथम लाइबा नूर, द्वितीय टीना, तृतीय निधि रहीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा श्री गुड़िया के सानिघ्य में व्यतीत समय और उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों की चर्चा करते हुए भावपूर्ण स्मरण किया गया। उन्होंने कहा कि हम सबका परम दायित्व है, कि अपने संस्थापक की आकांक्षाओं और स्वप्नों को साकार करने हेतु पूर्ण मनोयोग से छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन में अपनी भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. रमा अरोरा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति गोयल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ. पुष्पा धामा, बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत कुमार सिंह, डॉ. अविनाश मिश्रा, श्रीमती शालिनी सिंह, श्रीमती शिप्रा छाबड़ा, चंचल कुमार, मनोज कुमार, डॉ. महेश कुमार, कपिल शर्मा, श्रीमती कृति टण्डन, विजेन्द्र कुमार, कु. भावना काण्डपाल, कु. सृष्टि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-