काशीपुर। काशीपुर में अनाधिकृत निर्माण 19 दिसंबर को ध्वस्त किए जाएंगे। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण सचिव पंकज कुमार उपाध्याय ने प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त सचिव को क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमानुसार ध्वस्तीकरण करने के लिए पत्र लिखा है। प्राधिकरण के सचिव पंकज कुमार उपाध्याय ने संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि पूर्व में काशीपुर क्षेत्र के अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को नियम विरुद्ध निर्माण करने पर 30 दिन के अंदर स्वयं ध्वस्त करने के आदेश जारी किए गए थे। कचनालगाजी निवासी जीत कौर, बैलजुड़ी निवासी आरिफ, हरियावाला रोड शाहगंज निवासी कृष्ण लाल, हंसराज कुमार, अशोक कुमार, दर्शना रानी और राजेंद्र कुमार के अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने के लिए 25 अप्रैल को आदेश दिया था। वहीं, कचनालगाजी निवासी बृजलाल यादव, बूट सिंह, जीत कौर और राम किशन को भी 3 अगस्त को भी 30 दिन के अंदर स्वयं ध्वस्त करने को कहा गया था। सचिव ने कहा इन निर्माणकर्ताओं ने आदेश के बावजूद अब तक स्वयं निर्माण को ध्वस्त नहीं किया है। अब इन निर्माणकर्ताओं को कॉलोनियों की 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-