काशीपुर। कोतवाली काशीपुर के एसएसआई सतीश कुमार शर्मा का तबादला किच्छा कर दिया गया है। उनके स्थान पर अनिल जोशी को नया एसएसआई नियुक्त किया गया है। बताते चलें कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जनपद में चार पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए हैं। इन सभी को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है। उपनिरीक्षक देवेन्द्र गौरव को थानाध्यक्ष नानकमत्ता से थानाध्यक्ष थाना झनकईया भेजा गया है। उपनिरीक्षक उमेश कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली किच्छा से थानाध्यक्ष थाना नानकमत्ता भेजा गया है। उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली काशीपुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली किच्छा भेजा गया है। वहीं, उपनिरीक्षक अनिल जोशी को थानाध्यक्ष थाना झनकईया से वरिष्ठ उपनिरीक्षक नियुक्त कर कोतवाली काशीपुर भेजा गया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-