December 23, 2024
Screenshot_2024-12-17-19-34-02-48
Spread the love

मुरादाबाद। दिल्ली-हाईवे पर दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। पाकबड़ा थाने के सामने यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क किनारे खड़े परिवार को तेज रफ्तार बोलरो ने टक्कर मार दी। इसके बाद बोलरो आगे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे के दाैरान तेज आवाज से अफरा-तफरी मच गई।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे पाकबड़ा थाने के सामने काशीपुर थाना गंज, रामपुर निवासी फुरकान अपनी पत्नी सीमा और दो मासूम बच्चों के साथ सड़क किनारे खड़े थे।
इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलरो ने चारों को कुचल दिया। टक्कर के बाद बोलरो आगे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे धमाके जैसी आवाज आई। हादसे की भयावहता से मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कार सवार घायलों देवेंद्र मिश्रा (निवासी सीतामढ़ी, बिहार) और सुनीता रानी (निवासी कपासी, थाना डिडौली, अमरोहा) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक फुरकान, उसकी पत्नी सीमा और दो बच्चों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाकर थाने भिजवाया और यातायात को सुचारु कराया। सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *