December 23, 2024
IMG-20241219-WA0181
Spread the love

              काशीपुर। राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस नेत्री श्रीमती इंदु मान ने काशीपुर मेयर सीट पर कांग्रेस की ओर से अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। साथ ही कहा है कि पार्टी हाईकमान के हर आदेश का पालन करते हुए वह कांग्रेस को मजबूत बनाए रखने में कभी पीछे नहीं रहेंगी। इंदु मान का नाम राजनीति एवं शिक्षा के क्षेत्र में परिचय का मोहताज नहीं है। पूर्व में राज्य मंत्री के पद पर रहने वाली इंदु मान ने उत्तराखंड कांग्रेस के संगठन में जिलाअध्यक्ष उधम सिंह नगर, प्रदेश महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की सदस्य जैसे विभिन्न पदों पर रहकर लगातार वफादारी के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। प्रत्येक चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए हमेशा ग्राउंड पर तन्मयता से कार्य किया है। उनका जन्म राजनीतिक परिवार में यानि कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के परिवार में हुआ। बचपन से ही राजनीति को देखने, सुनने और महसूस करने वाली इंदु मान ने तीन दशक से अधिक समय से शिक्षा, राजनीति, जनहित एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लिया है। चाहे वह उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के सदस्य के पद पर रही हों या आयोग के उपाध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद पर, जनहित के मुद्दों को उठाने में नगर, जिला व प्रदेश स्तर वह हमेशा ही आगे बढ़कर काम करती रही हैं। काशीपुर में जब भी शिक्षा की बात होती है तो श्रीमती इंदु मान का नाम प्रत्येक घर में प्रमुखता से लिया जाता है। अध्यापन क्षेत्र में 36 वर्ष का योगदान देने वाली श्रीमती इंदु मान का नाम काशीपुर के राजनीतिक गलियारों में किसी से अनभिज्ञ नहीं है। मेयर सीट पर उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है। यदि पार्टी उन पर विश्वास जताती है तो वह एक बेहतर उम्मीदवार साबित होंगी। इधर, इंदु मान ने कहा कि सांसद, विधायक एवं मेयर सभी भारतीय जनता पार्टी के होते हुए भी काशीपुर का विकास रुका हुआ है। इस चुनाव में जनता परिवर्तन करने को पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *