December 22, 2024
Screenshot_2024-12-21-18-05-55-99
Spread the love

बाजपुर। नगरपालिका बाजपुर की सीट ओबीसी के लिए आरक्षित होने के बाद कांग्रेस से चेयरमेन पद के चार संभावित दावेदारों ने निवर्तमान पालिकाध्यक्ष के ओबीसी सर्टिफिकेट को फर्जी करार देते हुए एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। समिति से चार दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। बाजपुर में पिछले दो दशक से नगरपालिका अध्यक्ष की सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। इस बार ये सीट ओबीसी के लिए आरक्षित होने से कांग्रेस में ही कई और दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं। इन दावेदारों ने निवर्तमान पालिकाध्यक्ष पर तथ्यों को छिपाकर ओबीसी का जाति प्रमाण बनवाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के संभावित ओबीसी प्रत्याशी प्रेम यादव, रेशम यादव, महेश कुमार आशु तथा महीपाल यादव और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज एसडीएम कोर्ट पहुंचे। उन्होंने ओबीसी जाति के प्रमाण पत्र की जांच कराने की मांग की। एसडीएम ने तहसीलदार के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच कराने का आश्वासन दिया। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वह इस मामले को लेकर साक्ष्यों के साथ कोर्ट जाएंगे। उधर, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष का कहना है कि उनका जाति प्रमाण पत्र सही बना हुआ है, लोग चाहते हैं तो इसकी जांच करा लें जांच में जो होगा वो मान्य होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *