December 22, 2024
Screenshot_2024-12-21-20-37-01-16
Spread the love

 काशीपुर। किसान विकास क्लब की बैठक में किसानों को साइबर क्राइम, यातायात के नियमों के साथ ही जैविक खेती के बारे में जानकारी दी। किसानों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की। शनिवार को किसान विकास क्लब उत्तराखंड की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेस्ट हाउस में हुई। इसमें एएसपी अभय सिंह ने यातायात संबंधी सावधानियां और साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब से मोबाइल में इंटरनेट और सोशल मीडिया का समावेश हुआ है तब से इस तरह के अपराध बढ़े हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के प्रयोग में विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हुए स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग कभी भी ऑनलाइन डिजिटल अरेस्ट जैसी कार्रवाई नहीं करता है। आईपीएल बायोलॉजिकल के जोनल मैनेजर पंकज अहलावत द्वारा जैविक खेती और आईपीएल के उत्पादों की जानकारी दी और किसानों को लाभकारी कृषक प्रणाली के बारे में बताया। क्लब के सलाहकार टीका सिंह सैनी ने कहा कि फसलों की एमएसपी की गारंटी के बगैर किसान की आर्थिक स्थिति कभी नहीं सुधर सकती। वहां पर महेश चंद्रा, रविकांत शर्मा, प्रशांत सिंह, हरि प्रकाश शर्मा, चौधरी सतपाल सिंह, टीका सिंह सैनी, दर्शन सिंह देओल, श्वेतांशु चतुर्वेदी, प्रशांत शर्मा, उमेश कंबोज, लक्ष्मीकांत शर्मा, भीम सिंह, डॉ. अशोक अरोड़ा, रमेश सपरा,सुभाष शर्मा, प्रमोद चौधरी, देवी सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *