काशीपुर। किसान विकास क्लब की बैठक में किसानों को साइबर क्राइम, यातायात के नियमों के साथ ही जैविक खेती के बारे में जानकारी दी। किसानों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की। शनिवार को किसान विकास क्लब उत्तराखंड की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेस्ट हाउस में हुई। इसमें एएसपी अभय सिंह ने यातायात संबंधी सावधानियां और साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब से मोबाइल में इंटरनेट और सोशल मीडिया का समावेश हुआ है तब से इस तरह के अपराध बढ़े हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के प्रयोग में विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हुए स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग कभी भी ऑनलाइन डिजिटल अरेस्ट जैसी कार्रवाई नहीं करता है। आईपीएल बायोलॉजिकल के जोनल मैनेजर पंकज अहलावत द्वारा जैविक खेती और आईपीएल के उत्पादों की जानकारी दी और किसानों को लाभकारी कृषक प्रणाली के बारे में बताया। क्लब के सलाहकार टीका सिंह सैनी ने कहा कि फसलों की एमएसपी की गारंटी के बगैर किसान की आर्थिक स्थिति कभी नहीं सुधर सकती। वहां पर महेश चंद्रा, रविकांत शर्मा, प्रशांत सिंह, हरि प्रकाश शर्मा, चौधरी सतपाल सिंह, टीका सिंह सैनी, दर्शन सिंह देओल, श्वेतांशु चतुर्वेदी, प्रशांत शर्मा, उमेश कंबोज, लक्ष्मीकांत शर्मा, भीम सिंह, डॉ. अशोक अरोड़ा, रमेश सपरा,सुभाष शर्मा, प्रमोद चौधरी, देवी सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-