काशीपुर। माता मंदिर रोड स्थित प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर में बुधवार , 25 दिसंबर की रात्रि मां भगवती का जागरण आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें श्री दुर्गा जागरण मंडली के भजन गायक अपनी मधुर आवाज में मां भगवती की महिमा का गुणगान करेंगे। वृहस्पतिवार, 26 दिसंबर की सुबह आरती के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर के प्रबंधक/पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष जागरण का यह 25 वां आयोजन है। उन्होंने समस्त भक्तजनों से जागरण में सम्मिलित होकर मां भगवती का गुणगान सुनने और प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-