काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन, काशीपुर की वार्षिक आम सभा (एजीएम) में काशीपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा वार्षिक आम बजट-2024 पेश किया गया और पूरे साल भर के आय व्यय पर चर्चा की गई। चर्चा के पश्चात उक्त बजट को ध्वनिमत से पास किया गया। इस दौरान काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, तहसील उपाध्यक्ष विजय सिंह, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल, कार्यकारी सदस्य कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित सौदा, नरेश कुमार पाल, अमित गुप्ता, अमृतपाल सिंह अमितेश सिसोदिया, अविनाश कुमार, नरदेव सैनी, बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य हरी सिंह नेगी, उमेश जोशी, कश्मीर सिंह, इन्दर सिंह, आंनद रस्तोगी, मनोज जोशी, आलोक माथुर, धर्मेंद्र तुली, संजय चौधरी, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, विनोद पाल, बीसी नौटियाल, भोपाल सिंह, आलोक सिसोदिया, प्रदीप चौहान, संदीप सहगल, नीरज चौहान, प्रयाग दर्शन रावत, प्रसून वर्मा, समर्थ विक्रम, सुशील चौधरी, जितेंद्र सिंह, मनोज निगोटिया, ताजवर अब्बास, अब्दुल रसीद नस्तर, पंकुल गुप्ता, दीपक कुमार शर्मा, कुंदन शर्मा, मनेश अग्रवाल, मो. रिज़वान, चाँद हसन, अचल वर्मा, बलवंत लाल, प्रशांत यादव, अभिषेक अग्रवाल, अनिल सेहरावत, अंशुमान सिंह, गोपाल कृष्ण, राजकुमार, रणवीर सिंह, अजय अरोरा, मुजीब अहमद, सुंदर सिंह, आलोक सिंह आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-