रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में युवक का शव पंखे के कुंडे में लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जेपीएस स्कूल के पास एक युवक ने आत्महत्या की है। सूचना पर एसएचओ मोहन चन्द्र पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक मनोज कुमार निवासी ग्राम पीलावपुर गुमानी थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। वह एक साल से किराये पर यहा अपने दो अन्य भाईयो के साथ रह रहा था। मृतक के भाई रिंकू कुमार ने बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे उसका भाई खाना खाकर अपने कमरे में दरवाजा बंदकर व मोबाईल पर गाने चलाकर सो गया था। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और कोई आहट नहीं हुई तो उसने खिड़की से देखा की मनोज कुमार पंखे से फंदा लगाकर लटका था। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा। पुलिस मामले के कारणों की जांच का रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-