December 25, 2024
Screenshot_2024-12-24-14-58-39-95
Spread the love

मुरादाबाद। कटघर थाना की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी के दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोलियां लगी हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस और पिकअप वाहन बरामद किया है। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सोमवार देर रात कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार को मुखबिर ने बताया कि गोकशी करने वाले पिकअप वाहन लेकर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर कटघर पुलिस और एसओजी प्रभारी अमित कुमार ने मछरिया स्थित सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़बाग की पुलिया के नजदीक चेकिंग शुरू कर दी। पिकअप में सवार कुछ लोग वहां आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने वाहन को रोकने की कोशिश कर उनका पीछा किया तो पिकअप सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया। इस बीच पिकअप में सवार तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने पिकअप वाहन को चारों ओर से घेरा तो चालक और उसके बगल बैठे बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को उपचार लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एक आरोपी की शिनाख्त रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के गांव तोड़ीपुरा निवासी आलम और दूसरे की पहचान बिलारी थाना क्षेत्र के गांव थावला निवासी जिशान के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, गोकशी का सामान बरामद किया है। एसपी क्राइम का कहना है कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद उनके अवशेष पंडित नगला चौकी क्षेत्र में गांगन नदी में फेंक दिए थे। पहले भी दोनों जेल गए हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मौके से फरार होने वाले उनके तीन साथी हसन, नसीम और बिलाल हैं। पुलिस मौके से भागे तीन आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *