December 25, 2024
IMG_20241224_210358
Spread the love

काशीपुर। भारतीय वैश्य महासंघ की काशीपुर इकाई ने शक्ति प्रकाश अग्रवाल को निकाय चुनाव में काशीपुर मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी घोषित करने की मांग करते हुए उन्हें अपना खुला समर्थन दिये जाने की बात कही है। मंगलवार सायं बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय वैश्य महासंघ काशीपुर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर शक्ति प्रकाश अग्रवाल को निकाय चुनाव में नगर निगम काशीपुर से भाजपा से मेयर प्रत्याशी बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि शक्ति प्रकाश अग्रवाल को भाजपा से प्रत्याशी बनाया जाता है तो काशीपुर के विकास को एक नई दिशा मिलेगी और काशीपुर की तमाम समस्याओं का निवारण हो सकेगा। कहा कि शक्ति अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के पुराने सिपाही हैं और टिकट के लिए डिजर्व करते हैं, पार्टी उनके नाम पर गंभीरता से विचार करेगी, ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है। पार्टी यदि शक्ति अग्रवाल को टिकट देगी तो भारतीय वैश्य महासंघ काशीपुर तन-मन-धन से उन्हें चुनाव लड़ाकर जिताने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।                                                    वैश्य समाज के वक्ताओं ने कहा कि शक्ति अग्रवाल के दादा लाला रामनिवास काशीपुर नगर पालिका के दो बार चेयरमैन रहे हैं। उनके दादा ने आजादी से पूर्व काशीपुर नगरपालिका के चेयरमैन रहते काशीपुर के विकास में अविस्मरणीय योगदान दिया। अपने दादा की तरह वे भी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। विभिन्न चुनावों व राजनीतिक कार्यक्रमों में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भागीदारी करते हुए जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा की है। यदि भाजपा उन्हें प्रत्याशी घोषित करती है तो निश्चित ही काशीपुर में विकास की राह प्रशस्त होगी। इस दौरान सत्यम अग्रवाल, गौरव गुप्ता, सुमित अग्रवाल, रिचेंद्र रस्तोगी, निशांत रस्तोगी, सौरभ अग्रवाल, राम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आशीष गोयल, नितिन अग्रवाल, गौरव गुप्ता, आशुतोष अग्रवाल, नवदीप बिश्नोई, पुष्प अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सचिन पैगिया, प्रिंस अग्रवाल, शिखर गोयल, प्रियम अग्रवाल, हार्दिक तायल, सिद्धांत गोयल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *