December 27, 2024
IMG-20230513-WA0156
Spread the love

काशीपुर। पं. गोविंद बल्लभ पंत स्कूल की प्रबंध समिति भंग कर एसडीएम को नियंत्रक बनाया गया है। वहीं शासन के उप सचिव ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को चुनाव कराने में हुई अनियमिताओं के लिए तत्कालीन प्रबंध संचालक का स्पष्टीकरण प्राप्त कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पं. गोविंद बल्लभ पंत स्कूल की प्रबंध समिति चुनाव के बाद पूर्व विधायक ने चुनाव प्रकिया पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की थी। इस पर जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी ने जांच आख्या शासन को प्रेषित की थी। जांच कमेटी ने बताया कि प्रबंध संचालक द्वारा चुनाव प्रकिया जल्दबाजी में संपन्न कराई गई है। उनके द्वारा नये सदस्य नहीं बनाए गए और न ही मुख्य शिक्षा अधिकारी से प्रबंध समिति के चुनाव के लिए सदस्यता सूची की अनुमोदित प्रति की मांग की गई। उत्तराखंड शासन के उप सचिव शिव विभूति रंजन के निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा कि जांच कमेटी ने बताया कि सदस्यता सूची में चुनाव कार्यक्रम के बाद संरक्षक सदस्यों, आजीवन और साधारण सदस्यों में नए सदस्यों को शामिल कर चुनाव कराने थे। साथ ही चुनाव में पारदर्शिता रखने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक की तैनाती की जानी थी। इसके बाद निर्वाचित प्रबंध समिति के सदस्यों का अनुमोदन मुख्य शिक्षा अधिकारी से किया जाना चाहिए था। जांच आख्या के बाद शासन के उप सचिव ने निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को पत्र देकर प्रबंध समिति के पूर्व चुनाव को निरस्त कर एसडीएम काशीपुर को नियंत्रक नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय की प्रबंध समिति का निष्पक्ष चुनाव कराने में असफल होने पर तत्कालीन प्रबंध संचालक का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्रवाई की आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं। निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *