काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय कुंडेश्वरी में क्रिसमस के अवसर पर विंटर कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने किया। उन्होंने यह भी बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा सामूहिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करना है।
मेले का मुख्य आकर्षण प्रदर्शनी था जिसमें विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, कला, रोबोटिक, संस्कृत कंप्यूटर आदि विभिन्न विषयों के प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। इस कार्निवल में बच्चों के लिए विशेष खेल और गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत लक्की डिप, ड्राइविंग ड्रीम्स, ट्राई योर लक, स्पिन द व्हील, अनलॉक योर लक, गोल इन द होल, मिक्की माउस, आदि विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। फूड में पिज़्ज़ा बर्गर, चार्ट, छोले भटूरे, टिक्की, चाट, कोल्ड ड्रिंक, केक पेस्ट्री, गोलगप्पे, मोमोज आदि के स्टाल लगाए गए, जिसका सभी बच्चों तथा अभिभावकों ने डीजे की मस्ती के साथ आनंद लिया। इस कार्निवल में बच्चों को लक्की ड्रॉ द्वारा प्रत्येक घंटे में इनाम दिए गए। मेगा ड्रा में एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल एलईडी मोबाइल, मिक्सर ग्राइंडर, स्मार्ट वॉच इयर पोट, इयरफोन आदि विभिन्न प्रकार के पुरस्कार दिए गए जिसमें प्रथम पुरस्कार होंडा शाइन मोटरसाइकिल लक्ष्य चतुर्वेदी निवासी मौहल्ला किला काशीपुर ने जीती। द्वितीय पुरस्कार एलइडी टीवी दिलराज कौर, तृतीय पुरस्कार सैमसंग मोबाइल फोन आरवी शर्मा, शुभ कश्यप ने मिक्सर ग्राइंडर, वीर बरेजा ने प्रेस जीती तथा विद्यालय द्वारा और भी विभिन्न प्रकार के पुरस्कार दिए गए। सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में पुरस्कार मिलने पर खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सचिव अनुराग कुमार सिंह, श्रीमती दीपाली सिंह, मनु अग्रवाल राजेंद्र फर्तयाल, नेहा पंत, अनीता तिवारी, निशा शर्मा, पूनम अरोड़ा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-