काशीपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय, बीबीई एवं बीसीई द्वारा प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर के छात्र-छात्रा उच्च प्रदर्शन कर रहे हैं। बीबीए प्रथम सेमेस्टर में प्रथम स्थान भूमिका दानू 82.57 प्रतिशत, द्वितीय स्थान निशा कुमारी 80.00 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान गायत्री 77.57 प्रतिशत, तथा बीसीए प्रथम सेमेस्टर में प्रथम अनीशा आर्या 81.40 प्रतिशत, द्वितीय स्थान निशा नेगी 78.20 प्रतिशत एवं स्थान तृतीय रुद्राक्षी दादवाल एवं शिवानी बिष्ट 78.00 प्रतिशत प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डॉ.) योग राज सिंह, कार्यशाला शिक्षक. एस.एस. कुशवाह, विभागाध्यक्ष (प्रबन्धन एवं वाणिज्य विभाग) डॉ. शोभित त्रिपाठी विभाग अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष (कम्प्यूटर विज्ञान विभाग) बलविन्द्र सिंह एवं समस्त प्रवक्ताओं ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल की भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-