December 30, 2024
IMG-20241228-WA0174
Spread the love

       काशीपुर। कांग्रेस से मेयर पद के अधिकृत प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शनिवार सायं रामनगर रोड पर जिन्दल कोठी के सामने मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन कर विधिवत रूप से किया गया। इस दौरान संदीप सहगल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के साधारण से कार्यकर्ता हैं। मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता पर विश्वास जताकर पार्टी ने मुझे मेयर पद हेतु प्रत्याशी घोषित किया, इसके लिए मैं पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही कहा कि ये चुनाव मैं नहीं लड़ रहा बल्कि आम जनता लड़ रही है। वह जनता जो पिछले बीस वर्षों से अधिक समय से काशीपुर में विकास की बाट जोह रही है। उन्होंने कहा कि काशीपुर निकाय चुनाव सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।                                                          शुभारंभ अवसर पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, महानगर/जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी एडवोकेट, एनसी बाबा, उमा वात्सल्य, रोशनी बेगम, इंदु मान, विमल गुड़िया, अजीता शर्मा, हरीश नेगी एडवोकेट,अब्दुल सलीम एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, स्वतंत्र मेहरोत्रा, महेंद्र बेदी, उमेश जोशी एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, अफसर अली, अनीस अंसारी, रईस परवाना, विकल्प गुड़िया, अज्जू खान, इरफान गुड्डू , सचिन नाडिग एडवोकेट , विनोद होंडा, योगेश जोशी, प्रदीप जोशी, अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, माजिद अली, सरित चतुर्वेदी, नईम सिद्दीकी, नीरज शर्मा, विनय बिश्नोई, हाजी कमर आलम, राकेश कुमार अग्रवाल, अब्दुल कादिर, सादिक हुसैन, अंशु चतुर्वेदी, समीर चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, सचिन गोयल, डॉ. रमेश कश्यप, इंदर सेठी, धीरेंद्र प्रताप राजा भैया, नीरज कुमार एडवोकेट, संजय रावल, मनोज मिश्रा, राहुल रमनदीप कांबोज, राशिद फारूकी, अरविंद सक्सेना एडवोकेट, कैलाश पुष्पक, राकेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, हरीश त्रिपाठी, प्रताप गुप्ता, डॉ. अशफाक, सुभाष पाल, इरफान गुड्डू, इरशाद गुड्डू, स्वतंत्र नवीन एडवोकेट, नीरज गुप्ता एडवोकेट के अतिरिक्त सहगल परिवार के रमेश सहगल, कैलाश सहगल, रचना सहगल, मीनू सहगल समेत कांग्रेस पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, सहयोगी एवं आमजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *