January 5, 2025
Screenshot_2024-12-31-19-26-02-40
Spread the love

काशीपुर। नव वर्ष पर पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए एसएसपी ने पुलिस टीम से डायवर्ट किए गए रूटों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से मधुर व्यवहार रखने के निर्देश दिये। उत्तराखंड के टूरिस्ट क्षेत्र में नववर्ष मनाने को राज्य से बाहर के पर्यटक पहुंचते हैं। रामनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।          एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आज दोपहर हाइवे से कुंडा, केवीआर और अन्य सभी स्थानों पर डायवर्जन को लगाये बेरिकेडिंग का निरीक्षण किया। कहा कि रामनगर कार्बेट, नैनीताल व आगे के गंतव्यों को जाने वाले सैलानियों को सीधा दोराहा भेजा जा रहा है। एसएसपी व एएसपी अभय सिंह ने साइन बोर्ड का जायजा लिया। ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को पर्यटकों से मधुर व्यवहार रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने लोगों से पुलिस प्रशासन की बनाई व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की। शरारती एवं गुंडा तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *