January 7, 2025
Screenshot_2025-01-03-18-13-30-58
Spread the love

काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर-16 से मनोज जग्गा के निर्विरोध पार्षद निर्वाचित होने से उनके समर्थकों समेत समूचे वार्ड में खुशी की लहर दौड़ रही है। एक बार फिर पार्षद निर्वाचित होने के बाद मनोज जग्गा ने कहा कि सबने अपनी सहमति से मुझे समर्थन दिया और मेरे समर्थन में अपना पर्चा वापस लिया। यह मेरी पिछले 10 साल की मेहनत का ही परिणाम है कि आज मैं निर्विरोध निर्वाचित हुआ हूं। वार्डवासियों से किसी तरह के वादे के विषय में पूछे जाने पर मनोज जग्गा ने “मानव गरिमा” को बताया कि मैं वादा नहीं करता, बल्कि काम करके दिखाता हूं। कोई अगर मुझसे किसी काम के लिए कहता तो मैं उसे अवश्य पूरा करता हूं, या फिर पूरा करने का प्रयत्न करता हूं। नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट जैसी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने में मैंने कभी कोताही नहीं बरती। राशन कार्ड इत्यादि बनवाने के साथ ही वार्ड वासियों की दुख तकलीफ में साथ खड़ा रहना मैंने सदैव अपना कर्तव्य समझा है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-16 का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। निर्विरोध निर्वाचन के लिए उन्होंने समस्त सहयोगी जन एवं वार्डवासियों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *