December 23, 2024
IMG-20240229-WA0244.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

रूद्रपुर। जनपद में राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान आगमी 03 मार्च से 09 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिये जनपद के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सम्बन्धित अधिकारी ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी पोलियो के कार्य को गम्भीरता से ले इसमे किसी भी प्रकार की ढिलायी न बरती जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय बनाते हुये पोलियों का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करें ताकि सभी लोग जागरूक होकर अपने 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को बुथ पर आकर पोलियों की खुराक पिला सकें।
उन्होने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियों खुराक से वंचित न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लॉक स्तर पर शीघ्र बैठक कर कार्य को सफल बनाने हेतु ठोस योजना बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि जिन स्थानो पर कम वैक्सीनेशन हो रहा है उन स्थानों पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि आशा कार्यकत्रियों को निर्देशित करें के 09 मार्च तक घर-घर जाकर पल्स पोलियो दवाई पिलाएं। उन्होने कहा कि जिन विभागों को जो जिम्मेदारियां दी गई है वे उन्हे भलिभांति पूर्ण करें। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इस गम्भीरता से लें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही पाई गयी तो आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद में 0 से 5 वर्षों तक के 272725 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है एवं जनपद में 1178 फिक्स बूथ, 86 ट्रांजिट बूथ व 52 मोबाईल बूथ कुल 1316 बूथ बनाये गये है। उन्होने बताया कि इस अभियान में 257 सुपरवाईजर लगाये गये है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरेन्द्र मलिक, डॉ. राजेश आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, डीपीओ व्योमा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध व चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *