काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 17 आवास विकास मध्य में निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार सेठी उर्फ राजू सेठी के सामने अन्य प्रत्याशी बौने साबित हो रहे हैं। राजू सेठी जनसंपर्क हेतु वार्ड में जहां भी जा रहे हैं, मतदाता उनके चुनाव चिन्ह “बस” पर मोहर लगाने का भरोसा दिला रहे हैं। वहीं, अन्य प्रत्याशियों को कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता बताया जा रहा है। वे जीत के हसीन सपने देख रहे हैं। उधर, महिलाओं ने राजू सेठी के पक्ष में चुनाव कर मतदाताओं से आगामी 23 जनवरी को उनके चुनाव चिन्ह “बस” पर मोहर लगाने का आहवान किया। महिलाओं में रिंकू कालरा, निर्मल नरूला, सुधेश भल्ला, सिंधु रस्तोगी, सुषमा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, प्रतिभा, सिमरन सेठी, सुषमा खेड़ा, अनुराधा बाली, सोना सेठी, रितिका सेठी, विन्नी सेठी, साधना अग्रवाल, शंकुतला अग्रवाल, विन्नी सेठी, वीणा सेठी, सोमा सेठी व रजनी सेठी आदि थीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-