January 9, 2025
IMG-20250108-WA0161
Spread the love

काशीपुर। निकाय चुनाव में चौतरफा समर्थन लेकर चल रहे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल का जादू मतदाताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी एक बानगी मंगलवार रात पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर के समीप नजर आई।           हुआ यूं कि संदीप सहगल चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। मंगलवार होने के चलते वे एकाएक पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पहुंच गये। उनके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी थे। देखते ही देखते हनुमान मंदिर के समीप इकट्ठा हुई भीड़ ने संदीप सहगल के साथ हनुमान चालीसा गाना आरंभ कर दिया। देर तक पूजा-अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।         इस दौरान पूरी तरह राममय बना माहौल उन लोगों को स्पष्ट संदेश दे रहा था जो हिन्दू धर्म को अपनी बपौती समझते हैं। संदीप सहगल ने हनुमान जी के सम्मुख विजय की कामना की। वहीं, तमाम उपस्थित जनों ने संदीप सहगल को विजयीभव का आशीर्वाद दिया। इसके बाद कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल गंतव्य की ओर चल दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *