January 9, 2025
IMG_20250108_194511
Spread the love

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही रात में तीन स्थानों में हुई डकैती की वारदातों से ग्रामीणों में डर का माहौल है। आईटीआई थाना क्षेत्र की पैगाम पुलिस चौकी अंतर्गत गांव गुलड़िया निवासी रिफायत हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन 5 जनवरी की रात पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में सोए हुए थे। रात करीब दो बजे चार बदमाश घर में घुस आए। सभी के हाथ में चाकू, तमंचे थे। आरोप है कि इन बदमाशों ने दंपत्ति को जगाकर बंधक बना लिया। बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचे सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए जेवरात और नकदी आदि के बारे में मालूमात की। बदमाश उनके घर की अलमारी में रखी 44 हजार रुपये की नकदी, सोने का हार, कानों के झुमके समेत तीन तोले सोने के जेवर और चांदी की पाजेब लूट ले गए।
बकौल रिफायत, घर के बाहर भी कुछ बदमाश खड़े थे, जिनसे वह बातें कर रहे थे। इसके अलावा बदमाशों ने गांव के ही मुजम्मिल और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर कानों के झुमके आदि लूट लिए। बदमाश गांव के ही अब्दुल सलाम के घर में भी घुसे। परिजन कमरा बंद कर सोए हुए थे। बदमाश बरामदे में लगी एलसीडी भी खोल ले गए। गृहस्वामी रिफाकत ने मामले की सूचना पैगा चौकी जाकर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना के बाबत पूछताछ की। इस मामले में रिफाकत की ओर से आईटीआई थाने में तहरीर सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *