काशीपुर। हेडमास्टर के बंद पड़े घर के ताले तोड़कर चोर करीब 16 तोले स्वर्ण आभूषण और तीन हजार रुपये चोरी कर ले गये। पड़ोसी की सूचना पर घर पहुंचे हेडमास्टर ने मामले की सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दी। नगर के वार्ड नंबर 33, जगदंबा विहार कालोनी निवासी अजय कुमार कश्यप आरटीएस हेमपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत हैं। बीती 3 जनवरी को वह अपनी बेटी को फरीदाबाद छोड़ने गए थे। उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर बताया कि मकान के दोमंजिले का दरवाजा खुला हुआ है। इसपर वह मंगलवार को अपने घर पहुंचे तो ताले टूटे पाए गए। चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखा सोने के हार, मंगलसूत्र, सोने की चार चूड़ियां, चेन व अंगूठियां चोरी कर लीं। चोर घर में रखे एक किलो चांदी के जेवर व लगभग तीन हजार रुपये भी ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-