काशीपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर-03 जसपुर खुर्द से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनिल कुमार को विश्वास है कि वार्ड की जनता पिछली बार पार्षद रहते हुए किए गए विकास के आधार पर उन्हें एक बार फिर अपना पार्षद चुनेगी। भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में उनके द्वारा वार्ड में बहुमुखी विकास किया गया। नाली, खड़ंजे, सड़क इस विकास की मिसाल हैं। इन विकास कार्यों कै दृष्टिगत रखते हुए वार्डवासी आने वाली 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर एक बार फिर उन्हें अपना पार्षद चुनने का आश्वासन दे रहे हैं। वहीं, वार्ड प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थकों ने बताया कि इस चुनाव में अनिल कुमार के सामने कोई और टिक नहीं पा रहा है। अनिल कुमार वार्ड में जहां भी चुनाव प्रचार हेतु जा रहे हैं मतदाता उन्हें आने वाली 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर कामयाब बनाने का आश्वासन दे रहे हैं। समर्थकों ने अनिल कुमार की जीत सुनिश्चित बताई है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-