काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या-34 गिरीताल में भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार बॉबी के सामने अन्य कोई प्रत्याशी टिकता नहीं बताया जा रहा है। विजय कुमार बॉबी ही वार्डवासियों की एकमात्र पसंद बने हुए हैं। वार्ड में करायें गये करोड़ों रूपये के विकास कार्य ही विजय कुमार बॉबी की पहचान हैं और इन्हीं विकास कार्यों को अनवरत जारी रखने का संकल्प लेकर विजय कुमार बॉबी एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरे हैं तो वार्ड के प्रबुद्ध नागरिक उन्हें भारी वोटों से चुनाव जिताने को तैयार हैं। वार्ड प्रत्याशी विजय कुमार बॉबी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में उनके द्वारा अपने वार्ड में लगभग पांच करोड़ रूपये के विकास कार्य कराए गए हैं, जो अपने आपमें एक मिसाल है। उन्होंने बताया कि आज भी वार्ड में विकास कार्य जारी हैं तथा इन्हें जारी रखने को वे कृतसंकल्पित थे और सदैव रहेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि वार्ड के प्रबुद्ध मतदाता आगामी 23 जनवरी को कमल के निशान पर मोहर लगाकर वार्ड में अनवरत विकास जारी रखने में अवश्य ही सहयोग प्रदान करेंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-