January 11, 2025
IMG-20250111-WA0310
Spread the love

काशीपुर। नगर निगम के वार्ड-33 पटेल नगर, जसपुर खुर्द से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं दीपा पाठक ने कहा कि यदि वार्ड की सम्मानित जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वह वार्ड को विशिष्ट पहचान दिलाने में कतई पीछे नहीं रहेंगी। हालांकि, उन्हें चौतरफा समर्थन मिलता बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह कोई नेता नहीं हैं। राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं था लेकिन वार्ड वासियों की समस्याओं और चुनाव जीतने के बाद महिला पार्षद को दर किनार कर प्रतिनिधियों के भरोसे चलने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। जसपुर खुर्द में “बस” के निशान के साथ चुनाव प्रचार के दौरान दीपा पाठक ने कहा कि यदि वार्ड की जनता के आशीर्वाद से वह विजय प्राप्त करती हैं तो वह स्वयं पार्षद पद का प्रतिनिधित्व करेंगी और स्वयं ही जनता की समस्याओं का निस्तारण करायेंगी। वार्ड की जनता की समस्या के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। वार्ड की सम्मानित जनता से अनुरोध करते हुए दीपा पाठक ने स्पष्ट कहा कि वह ऐसा जनप्रतिनिधि चुने जो जनता के बीच खुद आए। जीतने के बाद कठपुतली बनकर न रहे। हालांकि, उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *