January 11, 2025
IMG-20250111-WA0265
Spread the love

    काशीपुर।‌ पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा भी चुनाव मैदान में कूद गए हैं और उन्होंने बीते रोज जनसंपर्क कार्यक्रमों में भाग लिया। इधर, भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली की नुक्कड़ सभाओं में निरंतर बढ़ती भीड़ ने पिछले चुनावों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिससे भाजपा खेमे में खुशी का लहर है तो वहीं विरोधियों में खलबली मची हुई है। उन्हें लग रहा है कि इस बार फिर भाजपा ही मेयर की कुर्सी संभालेगी। उधर भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली ने क्षेत्र के मतदाताओं को एक बार फिर जागरूक किया है कि इस बार वे किसी के बहकावे में ना आए क्योंकि देश और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है और मेरा प्रयास होगा कि शहर के विकास के लिए बेहतर से बेहतर योजनाएं लाकर काशीपुर को एक आदर्श शहर बना सकूं। इसके लिए मतदाताओं को कमल का बटन दबाना होगा और 23 जनवरी को पहले मतदान फिर जलपान के नारे को बुलंद करना होगा। काशीपुर को चमकाने का यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा अतः कतई भी विरोधियों के बहकावे में न आए और मतदान आवश्यक करें। कहीं बाहर जाने से बचें। जरा सोचिए यदि चुनाव के दिन भी आप बाहर चले गए तो इस शहर के विकास का खाका कौन लिखेगा। और यदि मतदाता ही बाहर चले जाएंगे तो फिर उनकी पसंद का मेयर कैसे चुना जाएगा? दीपक बाली ने वार्ड नंबर 6 हिम्मतपुर में पार्षद प्रत्याशी मुकुल जाटव वार्ड नंबर 5 में शंकर पुरी सूत मिल में आकांक्षा चौहान खड़कपुर देवपुरा बाजार में वार्ड नंबर 15 में संदीप सिंह मोनू के कार्यालय का उद्घाटन कर प्रकाश सिटी देवभूमि वेंकट हॉल क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से शहर के विकास के लिए वोट मांगे। वहीं वार्ड नंबर 5 डिफेंस कॉलोनी व श्याम पुरम में वार्ड नंबर 29 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती संतोष काजीबाग बिजली घर के पास वार्ड 27 में पार्षद प्रत्याशी बबीता गोले एवं बांसफोड़ान चौकी के पीछे यादव सभा के पास पार्षद प्रत्याशी नीरज चंद्रा के साथ नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। यादव सभा के पास हुई नुक्कड़ सभा में यादव समाज द्वारा दीपक बाली को समर्थन दिया गया। दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बालीका धुआंधार चुनाव प्रचार भी जारी रहा जिन्होंने बेटी मुद्रा बाली पार्षद प्रत्याशी वैशाली गुप्ता उमा चौहान राबिया बेगम पूजा शर्मा प्रियंका अग्रवाल तुलसी देवी प्रभादेवी अर्चना शर्मा संतोष सुरजी बिष्ट व अन्य महिला साथियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील की उधर युवा मोर्चा ने जनसंपर्क के साथ-साथ कल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर निकली जाने वाली बाइक रैली को लेकर ठोस रणनीति तैयार की और शहर के युवाओं से अनुरोध किया कि वे इस रैली में शामिल होकर दिखा दे की काशीपुर के युवा भाजपा के साथ खड़े हैं और विकास चाहते हैं। भाजपा की महिला मोर्चा इकाई ने भी सीमा चौहान राज दीपिका मधुर रीति नगर मंजू यादव कविता यादव आदि के नेतृत्व में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में धूम मचा दी। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं जगह जगह डांस कर और गीत गाकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट मांग रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *