काशीपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर पवित्र गंगाजल लाने के लिए शिवभक्त कांवरिये हरिद्वार जाने लगे हैं। इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कांवर मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। कांवड़ियों के आने-जाने वाले रूट को लेकर पुलिस चौकस हो गई है। कांवरियों की भीड़ बढ़ने पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी।
हरिद्वार से आने वाले कांवरिये जसपुर होते हुए काशीपुर में प्रवेश करते हैं। यहां नया ढेला पुल से मुंशी राम चौराहा, रतन रोड, महाराणा प्रताप चौक से होते हुए श्रीराम लीला मैदान पहुंचते हैं। जहां से अपने-अपने गंतव्य वाले मार्ग पर रवाना हो जाते हैं। एसपी अभय सिंह के निर्देशन में हुई बैठक में लोनिवि व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कहा गया। ऊर्जा निगम को स्ट्रीट लाइट ठीक करने और नगर निगम को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। जल संस्थान को समय रहते कांवरियों की आवाजाही के रास्तों पर पेयजल के प्रबंध करने की हिदायत दी गई। बैठक में तय किया गया कि कांवर के अंतिम दौर में मार्ग के आसपास स्थित मांस और मदिरा की दुकानों को बंद करा दिया जाएगा। एसपी अभय सिंह ने पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में तैनात रहते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, खाने-पाने के सामान सहित किसी भी सामान पर ओवर रेट नहीं करने जैसी शिकायतों पर नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में सीओ अनुषा बडोला, सहायक नगर आयुक्त यशवीर राठी समेत राजस्व, नगर निगम, लोनिवि, एनएच, जल संस्थान का अधिकारी उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-