January 15, 2025
Screenshot_2024-11-30-20-27-16-72
Spread the love

काशीपुर। कुमाऊं-गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) के अध्यक्ष अशोक बंसल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फार्मास्यूटिकल उद्योगों के लिए केंद्र सरकार से समय विस्तार और वित्तीय सहायता की व्यवस्था कराने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे पत्र में केजीसीसीआई अध्यक्ष बंसल ने कहा कि संशोधित ‘शेड्यूल एम’ के मानकों का पालन करने के लिए फार्मास्यूटिकल उद्योगों के लिए निर्धारित समय सीमा 2024 तय की गई थी। लेकिन छोटे और मध्यम उद्योगों के पास वित्तीय और तकनीकी संसाधनों की कमी के कारण वे इस समय सीमा का पालन नहीं कर सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार से इस समय सीमा को दिसंबर 2026 तक बढ़ाने का आग्रह किया जाए। साथ ही कोविड काल के दौरान उद्योगों को बिना गारंटी के 20 प्रतिशत अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराई गई थी, उसी प्रकार फार्मास्यूटिकल उद्योगों को भी बिना गारंटी के बैंकों से लोन उपलब्ध कराया जाए। यदि समय विस्तार और वित्तीय सहायता की व्यवस्था नहीं की गई तो फार्मास्यूटिकल क्षेत्र के अनेक उद्योग बंद होने की स्थिति में आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *