काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या 30 कानूनगोयान, रजवाड़ा, पक्काकोट और पुष्पक विहार में फिर एक बार कमल खिलने के आसार बन रहे हैं। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और उनकी पत्नी द्वारा इस वार्ड में किये गये चुनाव प्रचार ने मतदाताओं पर जबर्दस्त छाप छोड़ी है। हिंदूवादी इस वार्ड में भाजपा समर्थकों की संख्या ज्यादा है। हालांकि पिछले दो तीन चुनाव में यहां के मतदाताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर उन्हें अपना नेता चुना था। वर्ष 2018 में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने सुरेश सैनी को यहां से अपना पार्षद प्रत्याशी घोषित किया। सुरेश सैनी ने निर्दलीय प्रत्याशी का तिलिस्म तोड़कर इस सीट पर जीत हासिल की। भाजपा ने उन पर विश्वास कायम रखते हुए इस बार भी उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। सुरेश सैनी अपने समर्थकों के साथ समूचे वार्ड में धुआंधार चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। किसी भी तरह के मतभेद और मनभेद को दरकिनार कर वे मतदाताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उनकी पत्नी प्रभा सैनी समेत परिवार के अन्य लोग चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सुरेश सैनी के परिवार जनों एवं महिला-पुरुष व युवा समर्थकों का कहना है कि वार्ड में एक बार फिर कमल खिलने के प्रति वे पूरी तरह आश्वस्त हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-