काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या 17 आवास विकास मध्य में फिर एक बार कमल खिलने के आसार बन रहे हैं। हालांकि इस बार चेहरा बदला हुआ है। भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर प्रत्याशी दीपक बाली, खिलेंद चौधरी और गुरविंदर सिंह चंडोक द्वारा इस वार्ड में किये गये चुनाव प्रचार ने मतदाताओं पर जबर्दस्त छाप छोड़ी है। हिंदू बाहुल्य इस वार्ड में भाजपा समर्थकों की संख्या ज्यादा है। पिछले चुनाव में भी यहां के मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर मतदान किया था। इस चुनाव में भाजपा ने वार्ड के ही कर्मठ युवा पुष्कर विष्ट पर विश्वास कायम रखते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता पुष्कर विष्ट अपने समर्थकों के साथ समूचे वार्ड में धुआंधार चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। वे मतदाताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उन्हें पंजाबी समाज समेत प्रत्येक वर्ग के महिला-पुरुष व युवाओं का खुला समर्थन मिल रहा है। उनके जनसंपर्क अभियान और नुक्कड़ सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है। पुष्कर विष्ट के समर्थकों का कहना है कि वार्ड में एक बार फिर कमल खिलने के प्रति वे पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि चेहरा बदला है, विश्वास नहीं। पुष्कर विष्ट ही वार्ड के अगले पार्षद बनेंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-