काशीपुर। भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा ने कहा है कि नगर निगम चुनाव में भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को मतदाताओं का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। इसे देखते हुए इस चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसलिए जनता काशीपुर में भी भाजपा का उम्मीदवार चुनने को बेताब है ताकि ट्रिपल इंजन से विकास की ट्रेन काशीपुर में द्रुत गति से दौड़ती रहे। जनता को विश्वास है कि काशीपुर का विकास कराने में दीपक बाली बेहद सक्षम व्यक्तित्व हैं। कुछ ही समय में दीपक बाली ने जनहित के कई कार्य चुटकी बजाते ही निपटा कर जनता में ऐसी छाप छोड़ी कि इस चुनाव में जनता बाली-बाली के अलावा और कुछ भी नहीं कह रही। लवीश अरोरा ने दावे के साथ कहा कि जनता के भाजपा और दीपक बाली के प्रति जबर्दस्त रुझान को देखकर सहज ही अंदाजा लग रहा है कि जीत रिकॉर्ड वोटों से होगी। उन्होंने क्षेत्रीय मतदाताओं से आग्रह किया है कि सुंदर सुरक्षित और स्वस्थ काशीपुर बनाने के लिए आगामी 23 जनवरी को हर हाल में अपना वोट डालें, साथ ही अपने पड़ोसियों, परिचितों और जिनका भी वोट यहां है, उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-