काशीपुर। भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड 37 पक्काकोट पूर्वी से भाजपा पार्षद पद की सशक्त प्रत्याशी श्रीमती वैशाली गुप्ता ने “बहन बेटियों के सम्मान में भाजपा है मैदान में” नारे के तहत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत की अगुवाई में आज यहां हजारों महिलाओं द्वारा निकाली गई रैली की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के साथ साथ भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में निकाली गई विशाल रैली में भारी संख्या में प्रतिभाग कर यह सिद्ध कर दिया कि काशीपुर की महिला शक्ति आत्म सुरक्षा आत्मसम्मान और काशीपुर के विकास के लिए 23 जनवरी को कमल का फूल खिलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं सभी मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं से अपील करती हूं कि स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ तथा सुरक्षित काशीपुर बनाने के लिए 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और पार्षद प्रत्याशियों को सफल बनाएं। विरोधी विकास के झूठे वादे करके मतदाताओं को मूर्ख बना रहे हैं इसलिए मतदाता उनके बहकावे में ना आए क्योंकि केंद्र और प्रदेश में सरकार भाजपा की है इसलिए विकसित काशीपुर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। बताते चलें कि रैली से पूर्व आज प्रातः वैशाली गुप्ता ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर नगर निगम चुनाव में भाजपा की भारी वोटों से जीत की कामना की।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-