December 23, 2024
IMG-20240302-WA0231.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। शुगर की अवैध आयुर्वेदिक दवा बनाकर बेचने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग फरार बताये गये हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने मीडिया को बताया कि विगत कुछ समय से काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत नकली आयुर्वेदिक शुगर दवाईयो को बनाने, ब्रिकी करने व दवाईयों को लम्बे समय तक सेवन करने वाले व्यक्तियों को किडनी सम्बन्धी समस्याएं आने की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को डॉ. आलोक कुमार शुक्ला ड्रग इंस्पेक्टर एवं जिला यूनानी अधिकारी उधमसिंहनगर के नेतृत्व में प्रशासन, जीएसटी व पुलिस टीम के द्वारा कुण्डेश्वरी स्थित एक मकान पर दबिश देकर आयुर्वेदिक दवाईयां बनाने में प्रयुक्त सामग्री बिना ब्राण्ड की दवाईयां, डिब्बों के बाहर लगने वाले रेपर, भारी मात्रा में शील्ड रेपर व बिना रेपर वाले भरे हुए डिब्बे तथा एलोपेथिक दवाईयां और अन्य सामान बरामद किया गया। बरामदगी के उपरांत कोतवाली काशीपुर में धारा 34/274/275/276/420 आईपीसी व धारा 33 आई ड्रग्स एंव कोस्मेटिक एक्ट में विक्रान्त सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी कुण्डेश्वरी व अन्य के विरुद्ध मुकदमा कायम कर विक्रान्त सिंह को गिरफ्तार किया गया।
एसपी के मुताबिक मामले में प्रशान्त सागर पुत्र स्व. विजेन्द्र सागर निवासी कुण्डेश्वरी तथा सतेन्द्र चौधरी पुत्र ओम प्रकाश निवासी वैशाली कालोनी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों द्वारा आम समाज में शुगर की बीमारी का इलाज करने के नाम पर आयुर्वेदिक दवाईयों में अंग्रेजी दवाईयों की गोलियों को भारी मात्रा में मिलाकर घर पर ही प्लास्टिक के डिब्बो में उक्त माल को पैक कर फेक फर्म के रेपर लगाकर आनलाईन व आफलाईन बेचकर भारी लाभ कमाया जा रहा है। उपरोक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि एक डिब्बे की लागत लगभग 300 रुपये बैठती है जिसे उनके द्वारा 1600 व 1800 रुपये में बेचा जा रहा है तथा प्रतिदिन लगभग 150 डिब्बे आनलाईन व आफलाईन बेचे जा रहे थे। कार्यवाही टीम में
डॉ. आलोक कुमार शुक्ला ड्रग इंस्पेक्टर / जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जनपद उधम सिंह नगर,
श्रीमती पूजा पाण्डेय असिस्टेन्ट कमिश्नर जीएसटी काशीपुर,
भीम सिंह कुटियाल नायब तहसीलदार काशीपुर, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई
प्रदीप मिश्रा, कुण्डेश्वरी चौकी प्रभारी विनोद जोशी, उपनिरीक्षक सन्तोष देवरानी, राजस्व उप निरीक्षक मुकेश कुमार, फूल सिंह व निर्मल मनोला, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप, गजेन्द्र, किशोर फर्त्याल, सुरेन्द्र सिंह तथा कार्यालय उपसहायक रुद्रपुर दिनेश
कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *