काशीपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या 40 कचनाल गाजी में निर्दलीय प्रत्याशी मनदीप सिंह ढिल्लों की को इकतरफा समर्थन मिलता बताया जा रहा है। युवाओं के साथ ही समाज के हर वर्ग का खुला सहयोग और समर्थन मिलने से मनदीप सिंह ढिल्लों और उनके समर्थकों का उत्साह चरम पर है। बताते चलें कि मनदीप सिंह ढिल्लों भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर विरोधी प्रत्याशी को अपनी ताकत का अहसास करा चुके हैं। वार्ड में सुबह-दोपहर-शाम उनका चुनाव प्रचार निर्बाध गति से जारी है।धुआंधार चुनाव प्रचार ने विरोधी प्रत्याशी की नींद हराम कर दी है। विरोधी खेमे में बेचैनी का माहौल है तो वहीं मनदीप सिंह ढिल्लों लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। वे मतदाताओं को अवगत करा रहे हैं कि मेरे चाचाजी श्री महेन्द्र सिंह ने प्रधान रहते अपने कार्यकाल में बिजली, पानी, सड़क और स्कूल आदि की व्यवस्था कराते हुए इलाके में जिस तरह विकास की गंगा बहाई और निर्मल गांव योजना के अंतर्गत राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर ग्राम कचनाल गाजी और यहां के प्रत्येक नागरिक का मस्तक गर्व से ऊंचा किया, ठीक उसी तरह मैं आपकी अपेक्षाओं पर सदैव खरा उतरने को प्रयासरत रहते हुए गांव से वार्ड बने कचनाल गाजी का अभूतपूर्व विकास कर यहां के नागरिकों को गौरवान्वित करूंगा। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा पार्षद चुने जाने के बाद वार्ड में कार्यालय स्थापित कर वार्ड वासियों की नगर निगम संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। सड़क, सफाई और बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था भी दुरूस्त की जायेगी। वार्ड में सी.सी.टी.वी. लगवाने का प्रयास किया जायेगा। वार्ड में सीवर एवं जल समस्याओं का निराकरण जल्द कराया जायेगा।वार्ड में खराब हैण्डपंपों की मरम्मत करवाने के साथ ही नये हैण्डपंपों की व्यवस्था कराई जायेगी। वार्ड की नई आवासीय कालौनियों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराई जायेगी। वार्ड को अमृत योजना में शामिल कर शुद्ध पेयजल की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। मानपुर बिजलीघर के ग्रामीण फीडर को शहरी फीडर से जुड़वाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आगामी 23 जनवरी को चुनाव निशान “बस” पर मोहर लगाने का आहवान मतदाताओं से किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-