काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल के लगातार बढ़ते जा रहे जनाधार का एक और उदाहरण सामने आया है। संदीप सहगल को क्षेत्र भर से मिल रहे अपार समर्थन के क्रम में एक साथ काम करने वाले प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों ने एक कड़ी और जोड़ते हुए एडवोकेट संदीप सहगल को काशीपुर का मेयर बनाने के लिए अपना समर्थन देने का ऐलान करते हुए मतदाताओं से संदीप सहगल के पक्ष में भारी संख्या में वोट देने की अपील भी की है। इस दौरान तरुण गौड़, बीपी सिंह, रोहित वाजपेई, हरिओम, अनुज चंदेल, गौरव, सिद्धार्थ, नितिन चौहान तथा प्रियम आदि लोग थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-