January 19, 2025
IMG-20250119-WA0533
Spread the love

काशीपुर। वार्ड-28 लाहौरियान, रहमखानी, खालसा की भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सीमा टंडन ने कहा कि इस चुनाव में चाहे कुछ भी भूलो लेकिन भाजपा और उसके चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहर लगाना बिल्कुल नहीं भूलना। श्रीमती सीमा टंडन ने कहा कि मैंने पहले भी विकास किया है अब भी विकास करूंगी। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही मतदाताओं की उनके पक्ष में भीड़ बढ़ती जा रही है। मतदाताओं का कहना है कि जो विकास श्रीमती सीमा टंडन ने किया है वह अन्य प्रत्याशी नहीं कर सकता इसलिए उन्हीं को आने वाली 23 तारीख को कमल के फूल पर मोहर लगाकर नगर निगम में भेजा जाएगा । उनके चुनाव प्रचार में मतदाताओं के मिल रहे भारी समर्थन से विरोधियों की बेचैनी और बढ़ रही है।प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सीमा टण्डन मतदाताओं का आह्वान कर रही हैं कि इस बार किसी के बहकावे में मत आना क्योंकि विरोधी जो वादे कर रहे हैं उनमें विकास करने और कराने की ताकत ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *