काशीपुर। भाजपा ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर उम्मीदवार रिपीट किए हैं। पार्टी की चुनाव समिति ने टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से अजय टम्टा और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से अजय भट्ट को प्रत्याशी घोषित किया है। गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीट पर अभी पेच फंसा है। इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदले जा सकते हैं। पार्टी ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर सांसद अजय भट्ट पर एक बार फिर दांव लगाया है। अजय भट्ट केंद्र में रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री हैं। पार्टी ने उन्हें 2019 में इस सीट पर प्रत्याशी बनाया था। 2014 में इस सीट पर भगत सिंह कोश्यारी सांसद थे। भट्ट को पार्टी ने लगातार दूसरी बार मौका दिया है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। अध्यक्ष भाजपा नगर मंडल काशीपुर अभिषेक गोयल ने कहा कि क्षेत्र से वर्तमान सांसद अजय भट्ट को आगामी लोकसभा चुनाव में नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का सांसद प्रत्याशी घोषित किया जाना समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष की बात है। इसी उपलक्ष्य में भाजपा काशीपुर द्वारा आज रविवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे महाराणा प्रताप चौक पर मिष्ठान वितरण किया जाएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-