काशीपुर। महिला से छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी, मारपीट व गाली गलौज के मामले में कोर्ट ने ससुर व देवर को तलब किया है। रेलवे स्टेशन रोड, काशीपुर निवासी किरन गुप्ता ने अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल, मुनिदेव विश्नोई व भारत भूषण के माध्यम से परिवाद दायर कर कहा कि 30 जनवरी 2024 को रात्रि करीब 9 बजे वह अपने घर पर थी कि उसके घर में ससुर गोकुल सिंह, सास उर्मिला व देवर राघव सिंह निवासीगण मौहल्ला कानूनगोयान काशीपुर, घुस आये और गालीगलौच करते हुए बोले कि हमने तेरे खिलाफ इतने मुकदमे कर दिये हैं, फिर भी तू मुकदमा वापस नहीं ले रही है, अब तेरी हत्या करके ही दम लेंगे। इन सभी लोगों ने मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे देवर राघव ने मेरी जांघों व छाती पर हाथ फेरा, और जांघो को दबाकर बोला कि तेरा बलात्कार करके ही दम लूंगा। इस घटना की रिपोर्ट डाक द्वारा पुलिस को दी, परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके उपरान्त किरन गुप्ता ने परिवाद दायर कर कहा कि पुलिस ने मेरी नहीं सुनी इस कारण मैं न्यायालय में आयी हूं। राघव ने मेरे साथ काफी अश्लीलता की है। बयानों व अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल, मुनिदेव विश्नोई व भारत भूषण के तर्कों से संतुष्ट होकर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर ने गोकुल सिंह, उर्मिला देवी व राघव सिंह को तलब किया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-